हर कोई अपने लिए एक सपना तो देखता ही है कि बड़ा होकर उससे क्या बनना है ? लेकिन बस हिम्मत उसी में होती है जो उन सपनो के लिए अपनी उड़ान भरता है। अगर आपने भी पायलट बनने का सपना देखा है और पायलट कैसे बनते है? पायलट बनने के लिए क्या करना होता है? आज हम इन्ही प्रश्नों का उतर जानेगे |
पायलट: वह होता है जो किसी हवाई जहाज को हवा में उड़ता हैं या उडा़ने में सहायक होता है |
पायलट कितने प्रकार के होते हैं?
मुख्यतः पायलट दो प्रकार के होते हैं | पहला किसी भी सिविल एयरलाइंस का कामर्शियल पायलट और दुसरा डिफेंस में फाइटर हवाई जहाज उडा़ने वाला किसी भी वायु सेना का पायलट जैसे भारत में भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट |
कौन बन सकता है पायलट ?
हर नोजवान पायलट बन सकता है | बस इसके लिए आपको कुछ बुनियादी बातों का पता होना चाहिए | पायलट बनने के लिए आपकी आखों कि रोशनी अच्छी होनी चाहिए | आप दिल ओर दिमाग से बिल्कुल अच्छे होने चाहिए | आपकी आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए |
पायलट बनने की शैक्षणिक योग्यता: 12 पास करने के बाद कोई भी पायलट बन सकता है | पायलट बनने के लिए आप के पास 12वी में PCM stream यानि कि physical, chemistry and maths के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए |
भारतीय वायु सेना में आप NDA कि परिक्षा पास करके, AFCAT व CDS कि परिक्षा पास करके व SSB face करके पायलट बन सकते हैं |
जबकि कामर्शियल पायलट बनने के लिए आपको कुछ उम्र व लाइसेंस की आवश्यकता होती है | इसके लिए आपको किसी फ्लाइग क्लब में प्रवेश लेना पडे़गा | आप DGCA ( DIRECTOR GENERAL OF CIVIL AVIATION) व्दारा मान्यता प्राप्त किसी भी फ्लाइग क्लब में admission ले सकते हैं | जैसे कि :
- ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
- इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई
ऐसे ओर भी बहुत सारे सस्थान है जहाँ आप प्रवेश ले सकते हैं |
सिविल एयरलाइंस में पायलट बनने के लिए आपको इन लाइसेंस कि आवश्यकता है |
SPL (Student Pilot Licence)
PPL (Private Pilot Licence)
CPL (Commercial Pilot Licence)
ये तीनों लाइसेंस कैसे मिलते हैं :- SPL का लाइसेंस पाने के लिए आपको कुछ विषय में परीक्षा पास करनी होती है और आपको SPL का लाइसेंस मिल जाता है | SPL का लाइसेंस मिलना बडा़ ही आसान है |
SPL का लाइसेंस मिलने के बाद बारी आती दुसरे लाइसेंस कि यानि कि PPL कि | इसके आपको थोडी मेहनत करनी पड़ती है | इस Licence के लिए आपको विमान उडाना पड़ता है पहली बार आपको एक Assistant के साथ बिठाया जाता है और फिर बाद में आपको अकेले उड़ना होता है | ये विमान पेशेजर विमान नहीं होते है बल्कि ये केवल प्रशिक्षण के लिए होते है | PPL लाइसेंस के लिए आपको विमान को कम से कम 60 घंटे उठाना पड़ता है यानि कि आपको 60 घंटो का अनुभव होना चाहिए | 60 घंटो कि उडा़न का अनुभव होने के बाद आपको एक परिक्षा भी पास करनी होती है जिसके बाद आपको आपको ये लाइसेंस मिलता है |
PPL के बार CPL यानि कि Commercial Pilot Licence की जरुरत होती है | CPL का लाइसेंस पाने के लिए आपको विमान को कम से कम 260 घंटे हवा में रखना जरूरी होता है | ये लाइसेंस पायलट बनने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक होता है |
Commercial Pilot Licence का लाइसेंस मिलने के बाद आप पायलट बन जाते है |
तो इस प्रकार आप एक पायलट बन सकते हैं | पायलट बनना इतना मुश्किल भी नहीं है | बस आपको सबकुछ पता होना चाहिए | इससे आपकी राह बड़ी आसान हो जाती है |
0 टिप्पणियाँ