आज हवाई सफर आम बात हो गया है | कोरोना ने तो इसको बहुत ही उपयोगी बना दिया है | लोग हवाई सफर को ज्यादा महत्व दे रहे हैं | जब कोरोना ने सब पर ब्रेक लगा दिया था तो परिवहन का एक मात्र सहारा हवाई परिवहन ही बचा था | ऐसे बहुत से लोग होगे जिन्होंने कोरोना काल मैं पहली बार हवाई सफर किया था, मैं भी उनमें से एक था | मैं भी एयरपोर्ट पहली बार गया था ओर मुझे कुछ पता भी नहीं था कि क्या करना है? कब कहा जाना है? इस लेख को मैं सिलसिलेवार तरीके से लिख रहा हूँ, ताकि आप वैसे ही चलने की कोशिश करें, जैसा की इस लेख में लिखा है, ताकी आपको एयरपोर्ट ( हवाई अड्डे ) पर कोई परेशानी न हो:-
1. सबसे पहले अपने फ्लाइट के समय से कम से कम 2.5 से 3 घंटे पहले पहुँचिये, क्यूंकि अगर पहली बार जा रहे हैं तो आपको एअरपोर्ट के अन्दर के नियम और प्रक्रियाएं जान ने में थोडा समय लगेगा | अभी कोरोना भी है तो चेकिंग में थोड़ा समय लगता है |
2. एअरपोर्ट पर आपके ई-टिकट की कॉपी आपके पास प्रिंट करके रखी हुई होनी चाहिए तथा मोबाइल पर भी होनी चाहिए |
3. इसके साथ ही आपका कोई भी पहचान पत्र होना अनिवार्य है | अगर अंतर्देशीय यात्रा है, तो आधार कार्ड और यदि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा है तो पासपोर्ट अनिवार्य है |
4. ऊपर लिखे दोनों दस्तावेज़ आपको एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर दिखाने होंगे, जो सिक्यूरिटी पर चेक किये जायेंगे | इसके बाद आपको एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश दिया जायेगा |
5. भीतर प्रवेश के बाद आपको हर एयरलाइन की लगेज स्क्रीनिंग बेल्ट दिखाई देंगी | आपको चाहिए की आप अपने एयरलाइन जिसे आप यात्रा कर रहे हैं, उसकी लगेज स्क्रीनिंग बेल्ट के पास जायें और जो सामान check in luggage (ऐसा लगेज जिसे आप हाथ में नहीं रखेंगे और ये अधिकतम 25 किलो ही हो सकती है, हर एयरलाइंस के अलग- अलग नियम है, आप जिस फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं उसके नियम जरूर देखें | उससे अधिक होने पर एयरलाइन प्रति किलो के हिसाब से आपसे अधिक फीस लेगी) में देना हो, उसे स्कैन कराएँगे | ये सामान स्कैन होने के पश्चात एयरलाइन इसे अपने तरीके से लॉक कर देती है तथा अब आप इसको खोल नहीं पायेंगे |
6. इसके अलावा ये ध्यान रखें की ऐसी वस्तुएं जो निषिद्ध हैं, जैसे की रेजर, ब्लेड, छुरी, इत्यादि, वह check in luggage में ही होनी चाहिए, hand luggage (वह luggage जो की आप अपने हाथ में रख पायेंगे और जिसका वज़न अधिकतम 7 किलो हो सकता है) में नहीं, अन्यथा ये अन्दर की सिक्यूरिटी चेक के दौरान आपके सामान से निष्कासित हो जायेगी |
7. जब आपका लगेज स्कैन हो जाये उसके बाद बारी है बोर्डिंग पास लेने की. आप सीधे अपने एयरलाइन की बोर्डिंग स्थान पर पहुंचें, जहाँ आपको लाइन में लगना पड़ेगा | जब आपकी बारी आती है, तब आपको अपना ई-टिकट एवं पहचान पत्र बोर्डिंग स्थान पर दिखाना होगा, जिसके बाद आपको बोर्डिंग पास दिया जायेगा और आपके check in luggage को वज़न करके फ्लाइट में लादने के लिए भेज दिया जायेगा |
8. आप अपना बोर्डिंग पास तथा hand luggage लेकर सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ेंगे |
9. सुरक्षा जांच के दौरान, आपको अपना जैकेट, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप इत्यादि, वहां उपलब्ध कराये गए ट्रे में रखना होता है, जो की स्कैन किये जाते हैं | ओर आपकी भी स्कैनिंग की जाती है, और यह जाच कि जाती है, की कहीं आपके पास कोई गलत वस्तु या कुछ ओर तो नहीं है |
10. सुरक्षा जांच के बाद आप अपना hand luggage लेकर गेट की तरफ बढ़ते हैं, जहाँ से आपका हवाई जहाज़ छूटने वाला है, इसकी जानकारी आपके बोर्डिंग पास में दी होगी |
11. अंत में, एयरलाइन बोर्डिंग के लिए घोषणा की जाती है जिसके बाद आप फ्लाइट में बैठ सकते हैं |
12. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 20 मिनट से 2 घंटा तक लगता है. इस कारण कम से कम 2.5 से 3 घंटे हाथ में रखना आवश्यक है |
अभी कोरोना के कारण कुछ एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोट अनिवार्य है | आशा करता हूँ कि मेरे व्दारा दि गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | कमेंट बॉक्स में जरूर अपनी राय शेयर करें |
0 टिप्पणियाँ