अगर आप भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स ) में शामिल होना चाहते है एक सिविलियन के रुप में तो आप के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है।
भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स) की 6 कमाण्ड ने सिविलियन पदों की रिक्ति भरने के लिए इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स) के कुल 7 सात कमाण्ड है जिनमें से 6 कमाण्ड ने ग्रुप सी के खाली पदों को भरनें के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मागे हैं | भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स) से सिविलियन के रुप में जुडने के लिए इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स) कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट हैindianairforce.nic.in इस नाम को सर्च करके आप भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ओर इन पोस्टो के लिए आवेदन कर सकते हैं |
कुल पोस्ट - 1524
नोटिफिकेशन डेट - 02 अप्रैल 2021
आवेदन कि अतिमं तिथि - 31 मई 2021
योग्यता - 10 वी से ग्रेजुएट पास उम्मीदवार विभिन्न पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि पद के अनुसार पात्रता अलग अलग है |
आयु सीमा - न्युनतम 18 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष है | ओबीसी, एससी, एसटी व दिव्यांग को क्रमशः 3,5,5 व 10 वर्ष कि छुट है |
परीक्षा का माध्यम - हिन्दी व अग्रेजी दोनों हैं | शार्ट लिस्ट उमीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना पडेगा |
कमाण्ड वाइज पद-
Western air command- 362
Eastern air command- 132
Central air command- 116
Southern air command- 28
Maintenance command- 479
Training command- 407
परीक्षा में आने वाले विषय - जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड
इस भर्ती के बारे में ओर ज्यादा डिटेल मे जानने के लिए भर्ती कि विज्ञप्ति को भारतीय वायु सेना कि आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड करें |
जय हिन्द ||
वदेंमातरम ||
0 टिप्पणियाँ