एयरपोर्ट पर यात्री ने पीपीई किट पहनने से किया मना , फ्लाइट से उतारा |
कोरोना महामारी के दोर में यात्रा करने का सबसे सुरक्षित साधन है हवाई परिवहन | लेकिन आपको हवाई यात्रा करते समय कुछ नियमोें का पालन करना पड़ता है | ये नियम आपकी सुरक्षा के लिए हि है | लेकिन इसमें भी कुछ लोगों को दिक्कत है | एक ऐसा ही वाकया हमें जयपुर इटंरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला | बात है जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सख्या 9आई-844 जो सुबह 10.30 जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरती है | जब फ्लाइट में यात्री एक- एक करके बोर्ड हो रहे थे | कोरोना के कारण डीजीएसए ने फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रीयों के लिए फेस शील्ड, मास्क ओर पीपीई किट अनिवार्य कर दी है | ये सभी आइटम आपको एयरपोर्ट पर ही एयरलाइंस द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं | फेस शिल्ड तो सभी यात्रीयो द्वारा पहनना अनिवार्य है लेकिन पीपीई किट पहनना इच्छानुसार हैं | लेकिन जिन यात्रीयों को मिडिल सिट मिलती है, उनको पीपीई किट पहनना भी अनिवार्य है | लेकिन इस फ्लाइट से यात्रा करने वाले एक यात्री ने जिसकों मिडिल बर्थ अलाट हुई थी पीपीई किट पहनने से मना कर दिया | यात्री के साथ काफी देर तक समझाइश कि गई लेकिन वह नहीं माना | यात्री कि जिद्द के कारण उसे फ्लाइट से उतार दिया गया | फ्लाइट मे यात्रीभार फुल होने के कारण यात्री को अन्य सिट नहीं दि गई | जिसके बाद फ्लाइट यात्री को छोड़कर ही रवाना हो गई | इस घटना के कारण फ्लाइट 40 मिनट कि देरी से उडान भरी |
अब जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रीयों के लिए RTPCR टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया है | जयपुर जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने इसके आदेश भी पारित कर दिये हैं | यात्रीयों को पिछले 72 घंटो में RTPCR टेस्ट कि रिपोर्ट नेगेटिव दिखानी होगी तभी उनको फ्लाइट में बोर्ड करने दिया जाएगा | अगर आप यात्रा करने की सोच रहें हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें |
0 टिप्पणियाँ